NIA ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

एजेंसी ने करीब एक महीने की सघन जांच के बाद इस नेटवर्क के लालनगैहौमा नाम के शीर्ष तस्कर को मिजोरम की राजधानी आइजोल से गिरफ्तार किया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
NIA43

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : NIA के मुताबिक, तस्करी का यह नेटवर्क गुजरात, राजस्थान, कश्मीर समेत पूरे उत्तर-पूर्व के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क अपराधियों के साथ आतंकी और अलगाववादी ताकतों के लिए काम करता है और उन्हें अब तक हथियार और गोला बारूद की बड़ी खेप मुहैया कराता रहा है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की सीमा पार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और मिजोरम से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने करीब एक महीने की सघन जांच के बाद इस नेटवर्क के लालनगैहौमा नाम के शीर्ष तस्कर को मिजोरम की राजधानी आइजोल से गिरफ्तार किया है।