स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA आतंकवादियों, गैंगस्टरों (gangster) और ड्रग्स डीलर्स के बीच सांठगांठ को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। सबसे ज्यादा पंजाब में 30 जगहों पर NIA की टीम मौजूद है। वहीं, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-NCR और यूपी में 1-1 जगह छापेमारी (raid) चल रही है। गैंगस्टर -खालिस्तानियों की फंडिंग चेन को खत्म करने के लिए NIA का एक्शन चल रहा है।