पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए के हाथ !

तलाश तेज कर दी है। आतंकवाद निरोधी एजेंसी के एक आईजी, एक डीआईजी और एक एसपी की देखरेख में टीमें उन चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने शांतिपूर्ण और सुरम्य बैसरन घाटी में अपनी आंखों के सामने भयानक हमले को होते देखा था। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
NIA takes over Pahalgam terror attack investigation

NIA takes over Pahalgam terror attack investigation

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पहलगाम आतंकी हमले के मामले को औपचारिक रूप से अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने कहा कि बुधवार से आतंकी हमले वाली जगह पर डेरा डाले हुए उसकी टीमों ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है। आतंकवाद निरोधी एजेंसी के एक आईजी, एक डीआईजी और एक एसपी की देखरेख में टीमें उन चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने शांतिपूर्ण और सुरम्य बैसरन घाटी में अपनी आंखों के सामने भयानक हमले को होते देखा था। 

एनआईए की जांच कर रही टीमें चश्मदीदों से बारीक से बारीक पूछताछ की जा रही है साथ ही आतंकवादियों की कार्यप्रणाली के सुराग के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की सहायता से टीमें पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं ताकि, इस भयानक हमले को अंजाम देने वाले आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके।