रेलवे कर्मचारी की तलाश में NIA की टीम

इस आधार पर 9 दिसंबर को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने नवंबर में जांच अपने हाथ में ली थी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
NIA45

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में बड़ा खुलासा किया है। एनआईए को अब उत्तर रेलवे के उस सरकारी कर्मचारी की तलाश है, जिसने आतंकी मॉड्यूल की फंडिंग के लिए फर्जी मेडिकल बिल बनवाए। हाल ही में जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के 15 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। एजेंसी को ISIS गुर्गों की गतिविधियों की जांच से कुछ सुराग मिले थे। इन्हें अक्टूबर में दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने गिरफ्तार किया था। इस आधार पर 9 दिसंबर को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने नवंबर में जांच अपने हाथ में ली थी।