Tomato Price: अब 70 रुपए किलो मिलेंगे टमाटर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा (Lok Sabha) में बताया कि टमाटर की कीमतें (tomato prices) घटाने के लिए सरकार ने नेपाल से टमाटर आयात करना शुरू कर दिया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
TOMOTO PRICES

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कभी 10 या 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर (Tomato Price) आज 200 रुपये हो गया है। इससे टमाटर आम लोगों की थाली से लगभग गायब हो गया है। आम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए संसद (Parliament) में टमाटर की गूंज सुनाई दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा (Lok Sabha) में बताया कि टमाटर की कीमतें (tomato prices) घटाने के लिए सरकार ने नेपाल से टमाटर आयात करना शुरू कर दिया है। आज वाराणसी और कानपुर (Varanasi and Kanpur) में इनकी पहली खेप पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि एनसीआर में 70 रुपए किलो के रेट से टमाटर बेचे जाएंगे। बता दें, भारत करीब करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। जबकि चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है।