स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मोदी सरकार के नए कार्यकाल में मंत्रियों के कार्यभार संभालने का सिलसिला जारी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। नितिन गडकरी को दोबारा सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
/anm-hindi/media/post_attachments/118c391db36bb5d3a4a420956338c3542c50eecd1f3cc9162544d405afc3b700.jpg)