स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानि गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा (Lok Sabha) में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं। अविश्वास प्रस्ताव (no-confidence motion) पर चर्चा के दौरान पीएम ने कहा कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन विपक्ष को इसकी चिंता नहीं है। विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है।