स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर एक्सपर्ट्स (experts) ने बता दिया था कि ये कभी नहीं खत्म होने वाली बीमारी है। अब WHO ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के रीजन से इस वेरिएंट के 9 अलग-अलग सीक्वेंस मिले हैं। लेकिन थाईलैंड और स्विट्जरलैंड में पानी में BA.2.86 कोविड वेरिएंट (Kovid variant) पाया गया है। हालांकि ये वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग (under monitoring) है। यानी कोरोना का ऐसा प्रकार जो ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन पानी में इसके पाए जाने के बाद सावधानी बरती जा रही है।