अब मातृभाषा में भी हो सकेगी मेडिकल की पढ़ाई!

केंद्र की त्रिभाषा नीति को लेकर तमिलनाडु में उथल-पुथल मची हुई है। तमिलनाडु के आम लोगों की शिकायत है कि उन पर हिंदी थोपी गई है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
medical

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र की त्रिभाषा नीति को लेकर तमिलनाडु में उथल-पुथल मची हुई है। तमिलनाडु के आम लोगों की शिकायत है कि उन पर हिंदी थोपी गई है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं। Amit shah

अरक्कोणम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "अभी तक CAPF परीक्षा में मातृभाषा के लिए कोई जगह नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया है कि हमारे युवा अब तमिल समेत आठ भाषाओं में CAPF परीक्षा दे सकेंगे। मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे जल्द से जल्द मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स के पाठ्यक्रम को तमिल में शुरू करने के लिए कदम उठाएं।"