अब रेलवे की तरह होगी एयरपोर्ट में पार्किंग

यात्रियों को स्टेशन पर कार के लिए 7 मिनट, दोपहिया और साइकिल के लिए 5 मिनट तक नि:शुल्क पार्किंग की सुविधा मिलेगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
10 PARKING

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी के रेलवे स्टेशन में आज से एयरपोर्ट की तर्ज पर पिक एंड ड्राॅप की सुविधा शुरू की जा रही है। यात्रियों को स्टेशन पर कार के लिए 7 मिनट, दोपहिया और साइकिल के लिए 5 मिनट तक नि:शुल्क पार्किंग की सुविधा मिलेगी। स्टेशन पर अब यात्री गेट नंबर-2 से इंट्री करेंगे और गेट नंबर एक से बाहर निकलेंगे। निर्धारित समय से ज्यादा देर तक गाड़ी स्टेशन परिसर में रुकती है तो कार का 20 और मोटर साइकिल का 10 रुपए पार्किंग शुल्क देना होगा।