अब आसान होगी Recycling

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अलग-अलग प्रकार के प्लास्टिक को रिसाइकल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में सफलता हासिल की है। इससे पॉलिमर, रबर, जेल समेत इस शृंखला के सभी पदार्थों को रिसाइकल किया जा सकता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
  Recycling

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अलग-अलग प्रकार के प्लास्टिक को रिसाइकल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में सफलता हासिल की है। इससे पॉलिमर, रबर, जेल समेत इस शृंखला के सभी पदार्थों को रिसाइकल किया जा सकता है। बाथ विवि व सरे विवि के शोधकर्ताओं ने थर्मोसेट पॉलिमर में घुलने वाले बॉन्ड ढालने का तरीका विकसित किया है, ताकि उन्हें आसानी से दोबारा उपयोग के लायक बनाया जा सके। शोधकर्ताओं ने संरचना के हिस्सों में शामिल टूटने योग्य बॉन्ड के साथ पॉलिमर जेल की एक शृंखला बनाई व परीक्षण किया कि क्या जेल के खराब होने व सुधार के बाद गुणों में बदलाव आता है।