अब सस्ते में खरीद सकेंगे सोना, जानिए स्पेशल स्कीम के बारे में

इस स्कीम के तहत सरकार बाजार में चल रहे सोने के भाव से बेहद कम दाम पर सोना खरीदने का मौका देती है। इसके अलावा वित्त वर्ष की चौथी किश्त अगले साल फरवरी महीने में खुलेगी और इसके लिए 12 से 16 फरवरी की तारीख तय है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
gold564

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं या इसमें निवेश का प्लान बना रहे है, तो फिर ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आप बाजार भाव से कम दाम पर सोना खरीद सकते हैं और वो भी सीधे सरकार से, दरअसल इसकी महीने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी किस्त जारी होने वाली है और इसमें पांच दिनों तक आपको सस्ते दाम पर गोल्ड में निवेश करने का मौका मिलेगा। सरकार इस महीने 18 दिसंबर को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी किश्त जारी करेगी। इसमें पांच दिनों तक यानी 22 दिसंबर तक खरीद की जा सकेगी। इससे पहले इस साल की पहली किश्त 19 जून से 23 जून तक ओपन हुई थी, जबकि दूसरी किस्त 11 सितंबर से 15 सितंबर तक खुली थी। इस स्कीम के तहत सरकार बाजार में चल रहे सोने के भाव से बेहद कम दाम पर सोना खरीदने का मौका देती है। इसके अलावा वित्त वर्ष की चौथी किश्त अगले साल फरवरी महीने में खुलेगी और इसके लिए 12 से 16 फरवरी की तारीख तय है।