स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि वे पहलगांव आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच में हिस्सा लेंगे। इस संदर्भ में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "सबसे पहले तो उन्हें पता ही नहीं चला कि पहलगांव में कुछ हुआ है। पहले उन्होंने कहा कि इसके पीछे भारत का हाथ है। जिन लोगों ने शुरू में हम पर आरोप लगाए थे, उनके लिए अब इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। मैं उनके बयान को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहता। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।"