स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नर्मदा नदी (Narmada river) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके कारण मुंबई-अहमदाबाद मार्ग (Mumbai-Ahmedabad route) पर ट्रेन की आवाजाही रविवार रात से रोक दी गई है। वही ट्रेन में फंसे यात्रियों को जलपान, चाय और पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ (floods) के कारण मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) सहित कम से कम डेढ़ दर्जन ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।