स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्याज भी अब टमाटर की राह पर चल पड़ा हैं। पिछले कुछ दिनों में प्याज के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली एनसीआर में प्याज के दाम दोगुना हो गए हैं। इसके अलावा देश के अन्य शहरों में भी प्याज की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई है।
एक रिपोर्ट की मानें तो बेंगलुरु में प्याज का होलसेल रेट 70 रुपये किलो है। वहीं रिटेल रेट 40 से बढ़कर 80 हो गया है। कुछ दिनों में प्याज के दाम 150 रुपये किलो तक हो सकते हैं। हुबली में प्याज की कीमत 2500 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 6 हजार से 6.5 हजार प्रति क्विंटल हो चुका है। इसके अलावा रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 36 से 38 रुपए किलो से 75 से 80 रुपए प्रति किलो हो चुका है।