अमर है पद्म भूषण उस्ताद राशिद खान

उनकी पत्नी जोइता बासु खान और उनकी सुपुत्रियां सुहा खान एवं शाओना खान, डीन टी एफ एन डा० कविता अरोरा और विलाल खान आदि ने मदरसा दारुल उलूमके कारी अब्दुल रसूल की सरपरस्ती में उनके सर पर पगड़ी बांधकर की गयी कि वह अपने पिता के पद चिन्हो पर चलने की दुआ दी। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Rashid Khan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़, बदायूँ: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उस्ताद राशिद खान करोड़ों दिलों में जिंदा थे, जिंदा है और जिंदा ही रहेंगे। शुक्रवार उनके निजी आवास पर तीजा की फतिहा के उपरांत उनके बेटे अरमान खान की दस्तारबंदी की रस्म अदा की गई। उनकी पत्नी जोइता बासु खान और उनकी सुपुत्रियां सुहा खान एवं शाओना खान, डीन टी एफ एन डा० कविता अरोरा और विलाल खान आदि ने मदरसा दारुल उलूमके कारी अब्दुल रसूल की सरपरस्ती में उनके सर पर पगड़ी बांधकर की गयी कि वह अपने पिता के पद चिन्हो पर चलने की दुआ दी। 

इस अवसर पर चेयरपर्सन फातिमा, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव, मीडिया प्रभारी इन्तजार हुसैन, इजहार अहमद, आमिर सुल्तानी, समन रज़ा  आदि लोग उपस्थित रहे। बदायूं का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने का समय आ गया है और जिसका प्रारम्भ 14 फरवरी 2024 को प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें अरमान खान और विभिन्न कलाकार प्रतिभाग करेंगे।