एनएम न्यूज, ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर(Jammukashnir) के पुंछ (Poonch) इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया जिसमें पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक घायल हो गया, जिसका सेना अस्पताल में उपचार चल रहा है। सेना ने बयान जारी कर पुंछ हादसे को आतंकी हमला करार दिया है, जिसकी जिम्मेदारी PAFF यानी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली। घटना दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। उधर, पुंछ में आज भारी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि अज्ञात आतंकियों ने भारी बारिश का फायदा उठाकर ही सेना के जवानों की गाड़ी पर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंका। वहीं, अब इस हमले में लश्कर ए तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का नाम भी सामने आ रहा है। पीएफएफ के आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना पर हमला करने के लिए जिन गोलियों का इस्तेमाल किया गया था अब उसका चीनी कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है। भारतीय सेना का इंटेलिजेंस विभाग लगातार इसकी जांच में जुटा हुआ है, गौर करने वाली बात यह है कि चीन में बनी 7.62mm की गोलियों से इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था।