स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया है। जम्मू में अखनूर सीमा पर पाक हमले में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 2.35 बजे पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू सीमा के अखनूर इलाके में गोलीबारी की।/anm-hindi/media/post_attachments/b8b9169fa8eb9e980beb08a5c7b3a62b9416e6e7b49b74351a3d34563e1e20fa.jpg)
बीएसएफ ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाक सेना की फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। हालाँकि, पाकिस्तान की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के मद्देनजर नियंत्रण रेखा पर निगरानी काफी बढ़ा दी गई है।