पाकिस्तान की नापाक हरकत! भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बुधवार शाम पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
indian army

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बुधवार शाम पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। पाक सेना की तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। भारतीय सेना की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद हो गई।  पाकिस्तानी सेना आए दिन इस तरह की नापाक हरकत करता रहता हैं। फायरिंग के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है और भारतीय सेना ने अपनी निगरानी और सख्त कर दी है। सेना की तरफ से सीमा पर सुरक्षा इंतजाम और मजबूत किए जा रहे हैं ताकि पाकिस्तान की किसी भी हरकत का करारा जवाब दिया जा सके।