हवा में उलझा पैराशूट! बाल-बाल बचे

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में उस समय एक घटना होने से टल गई, जब नौसेना के दो स्काइडाइवर्स का पैराशूट आपस में उलझ गया। हालांकि इस घटना में दोनों जवानों को कोई भी चोट नहीं आई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Parachute

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में उस समय एक घटना होने से टल गई, जब नौसेना के दो स्काइडाइवर्स का पैराशूट आपस में उलझ गया। हालांकि इस घटना में दोनों जवानों को कोई भी चोट नहीं आई है। क्योंकि दोनों दो स्काइडाइवर्स समंदर के उपर उड़ रहे थे और पैराशूट उलझने के बाद समंदर में गिरे। जिसके तुरंत बाद नौसेना की तरफ से उनका रेस्क्यू किया गया। जानकारी के मुताबिक, दोनों जवान कुलीन मरीन कमांडो के सदस्य थे।