80-90 बार हारने वालों को बहस का हक नहीं…गरजे पीएम मोदी!

और उसका परिणाम है कि वह जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते हैं और परिणामस्वरूप जनता को बार-बार उनको रिजेक्ट करना पड़ रहा है।’

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
7 pm modi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संसद का शीतकालीन सत्र आज, 25 नवंबर से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद परिसर में कहा कि जनता ने जिन्हें नकारा वो लोकतंत्र की भावना का अपमान करते हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘जनता ने जिनको 80-80… 90-90 बार लगातार नकार दिया है, वे ना संसद में चर्चा होने देते हैं, ना लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं। ना ही वह लोगों की आकांक्षाओं का कोई महत्व समझते हैं। उनका उसके प्रति कोई दायित्व है ना वह समझ पाते हैं। और उसका परिणाम है कि वह जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते हैं और परिणामस्वरूप जनता को बार-बार उनको रिजेक्ट करना पड़ रहा है।’