एएनएम न्यूज, ब्यूरो: शुक्रवार को बालासोर (Balasore) में हुए भीषण ट्रेन हादसे (Train Accident) में राहत टीमों ने पहले जीवित बचे यात्रियों को निकालने का काम किया गया। जीवित यात्रियों को निकालकर एंबुलेंस और बसों के जरिए पास के सभी अस्पतालों में भेजा गया। इस हादसे में अब तक 237 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। 2 यात्री ट्रेन और 1 मालगाड़ी में हुई टक्कर से इतनी भीषण आवाज हुई कि वो दूर-दूर तक सुनाई दी। आसपास के लोगों तुरंत मदद करने दौड़ पड़े। उन्होंने तत्काल राहत और बचाव का काम शुरू किया। अस्पतालों में हादसे के बाद से ही अब तक घायल यात्रियों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने वालों की कतारें लगी हुई हैं। रेलवे (Railway) और ओडिशा सरकार (Odisha Government)ने हादसे के बाद ही डॉक्टरों और अस्पतालों में बड़ी तादाद में बेड की व्यवस्था की थी। जिसकी वजह से लोगों को जल्दी उपचार मिल सका।