कई स्थानों पर किया गया फागोत्सव का आयोजन

पाली मेहंदी नगरी में फाग उत्सव की धूम मची हुई है। रोजाना नित नए श्रंगार के साथ विभिन्न मंदिरों में भक्तजन भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। रात्रि में पुष्पों संग भगवान को होली खेलाई जा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा रूघनाथ मंदिर पर

author-image
Kalyani Mandal
New Update
phagotsab

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाली मेहंदी नगरी में फाग उत्सव की धूम मची हुई है। रोजाना नित नए श्रंगार के साथ विभिन्न मंदिरों में भक्तजन भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। रात्रि में पुष्पों संग भगवान को होली खेलाई जा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा रूघनाथ मंदिर पर रात्रि में देखने को मिला। भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। फाल्गुनी भक्तिमयी गीतों पर श्रद्धालुओं ने झूमने का आनंद लिया। इस मौके मंदिर पर फूलों से सजावट की गई। भगवान को फूलों से होली खेलाई गई।