स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपना का भाषण पूरा किया। उन्होंने डेढ़ घंटे से ज्यादा देशवासियों को संबोधित किया। अपना भाषण (speech) समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक कविता का जिक्र किया और कहा, 'चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम। पीएम मोदी ने राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी।