स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी अपने पहले विदेशी दौरे पर है। इस दौरान वे आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात कर सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 2.15 में मैक्रों से उनकी मुलाकात होनी है।
/anm-hindi/media/post_attachments/2c367f0625c2bd6b2caad802e0e29193502b774976f30a9ad04f3e325b932d2c.jpg?VersionId=HBPnjL7YReTyQLFUbQN73Rj7h2XbcJRE&size=690:388)