डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से चिंतित पीएम मोदी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। पेंसिलवेनिया की रैली में हुए हमले में गोली उनके कान पर लगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Donald Trump_Modi

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। पेंसिलवेनिया की रैली में हुए हमले में गोली उनके कान पर लगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को अपना दोस्त बताया है। मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से वो चिंतित हैं। मोदी ने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। मोदी ने घटना में मारे और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति भी संवेदना जताई है।