स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ में जहां 30 के करीब महिलाएं घायल हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, वहीं कई लोगों की जान भी गई है। पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की। पीएम मोदी ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है।