स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत इन 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है। इसको लेकर आज यानि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों (railway stations) के रिडेवलपमेंट (redevelopment) की आधारशिला रखी। इन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज 508 अमृत भारत स्टेशन का काम शुरू हो रहा है। इसमें करीब 24 हजार करोड़ खर्च होंगे।