स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कर्नाटक का चुनावी रण जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस के बिच गहमा गहमी देखि जा सकती है। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया था। इस पर पीएम मोदी (pm modi) ने कहा कि मैं इसके बारे में दुखी नहीं हूं। सांप भगवान शिव की गर्दन पर आभूषण की तरह रहता है। मैंने इस देश के लोगों में भगवान शिव को पाया है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, मैं लोगों की गर्दन पर सांप के रूप में रहकर खुश हूं। आप मेरे लिए शिव की तरह हैं।