स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) को भारतीयों की भावनाएं बताया और कहा कि मन की बात से जुड़ने वाला हर मुद्दा जनआंदोलन बन गया। ‘मन की बात’ की 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने के बाद हालात की विवशता की वजह से उनके पास जनता से कटने की चुनौती थी, पर ‘मन की बात’ ने इसका हल दिया और आम जनता से जुड़ने का रास्ता दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि ये कार्यक्रम देशवासियों की अच्छाइयों और उनकी पॉजिटिविटी का एक अनोखा पर्व बन गया है।