रोजगार मेले में 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 दिसंबर को रोजगार मेला के तहत 71 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
PM Modi 71

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 दिसंबर को रोजगार मेला के तहत 71 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके लिए सुबह 10:30 से प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियुक्तियों पर चर्चा करेंगे और युवाओं को रोजगार के नए अवसरों के बारे में संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह कदम रोजगार सृजन के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।