स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर दौरे पर जाने वाले है। इसको लेकर नागपुर में तैयारी तेज हो चुकी है। इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शनिवार को पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को लेकर कुछ बातें की है। उन्होंने कहा कि जब भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलते हैं, तो वे देश और आरएसएस के बेहतर कार्यों पर चर्चा करते हैं।