Independence Day 2023: देश की बेटियों को लेकर ये क्या बोल गए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (15th August Celebration) लाल किले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
pm modi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (15th August Celebration) लाल किले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया। बाद में, पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) पर देश की बेटियों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा (PM Narendra Modi Speech) कि मैं विदेशी दौरे पर था, तब मुझसे पूछा गया कि क्या आपके देश की बेटियां विज्ञान और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती हैं। इसपर मैंने कहा कि आज मेरे देश की बेटियां बेटों से ज्यादा साइंस, इंजीनियरिंग, मैथ्स में भाग ले रही हैं। 

पीएम मोदी ने कहा (77th Swatantrata Diwas) कि हम देश की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आज के समय में हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। उन्हें और आगे बढ़ाने और बेटियों पर जुल्म न हो, यह हमारा सामाजिक और पारिवारिक दायित्व है।