स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के करावल नगर इलाके में रैली की। इस दौरान पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पानी में जहर मिलाने के बयान पर आम आदमी पार्टी (AAP) को पीएम मोदी ने घेरा। वहीं, जनसभा संबोधित करने पीएम मोदी जब मंच पर पहुंचे तो पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने पीएम मोदी के पैर छुए। इसके बाद पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी के तीन बार पैर छुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि मंच पर पीएम मोदी के द्वारा पैर छूने के बाद हर किसी के जहन में अब सवाल उठ रहा है कि रविंद्र नेगी आखिर हैं कौन? इतना ही नहीं मंच पर जब पीएम मोदी ने रविंद्र नेगी के पैर छुए तो वहां मौजूद अन्य नेता भी हैरान रह गए। यहां तक कि खुद भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी भी वीडियो में असहज दिखाई दे रहे हैं।