Crime : हत्याकांड के 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वह लोहासी गांव के कन्हया यादव का पुत्र था। इस हत्या की वजह दंपत्ति का अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करना था।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arrestchitta.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गोपालगंज पुलिस (Gopalganj police) ने 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या (murder) की गुत्थी को महज दो दिनों में सुलझा लिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार (arrest) किया है। यह घटना रोहाशी गांव के ओनचिकागन पुलिस स्टेशन में हुई। मृतक का नाम हरिलाल यादव था। वह लोहासी गांव के कन्हया यादव का पुत्र था। इस हत्या की वजह दंपत्ति का अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करना था।