Crime : फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मंगलवार रात को गांव सलोह निवासी ऊना ट्रक यूनियन के प्रधान हरप्रीत सिंह टिल्लू को फोन पर मिली धमकी के बाद उसकी कार पर किन्हीं अज्ञात बाइक सवार लोगों ने फायरिंग की थी

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arrest50

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विधानसभा क्षेत्र हरोली (Haroli) के तहत गांव घालूवाल (Ghaluwal) में हुई फायरिंग के मामले में कई दिन चली आंख-मिचौली के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनमें 2 लोग पंजाब व एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार (arrest) किया गया है। इस मामले में पुलिस की टीमें जिले के विभिन्न गांवों से लेकर पंजाब में लगातार जगह-जगह दबिश दे रही थीं। हरोली थाना के प्रभारी सुनील सांख्यान खुद टीम का नेतृत्व कर रहे थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मंगलवार रात को गांव सलोह निवासी ऊना ट्रक यूनियन के प्रधान हरप्रीत सिंह टिल्लू को फोन पर मिली धमकी के बाद उसकी कार पर किन्हीं अज्ञात बाइक सवार लोगों ने फायरिंग (firing) की थी, जिसके बाद हरप्रीत सिंह ने पुलिस को शिकायत की थी।