अवैध लॉटरी के साथ पुलिस ने दो को दबोचा

धनबाद के सुदामडीह पुलिस ने गौरखुट्टी बस्ती में छापेमारी कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुदामडीह को सूचना मिली थी कि अजय चौरसिया नामक व्यक्ति अपने घर से अवैध लॉटरी बेचने का काम कर रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Fake Lottery_Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: धनबाद के सुदामडीह पुलिस ने गौरखुट्टी बस्ती में छापेमारी कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुदामडीह को सूचना मिली थी कि अजय चौरसिया नामक व्यक्ति अपने घर से अवैध लॉटरी बेचने का काम कर रहा है। सूचना के आधार पर गश्ती दल के पदाधिकारी उमेश लाल राय सशस्त्र बल के साथ गौरखुंटी बस्ती स्थित अजय चौरसिया के घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान अजय चौरसिया और करण महतो अवैध लॉटरी बेचते हुए पकड़े गए। मौके से पुलिस ने 50, 100, और 150 रुपये के कुल 5200 अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ सुदामडीह थाना में कांड संख्या 51/24 के तहत धारा-318 (4)/3(5) बी.एन.एस. एवं 07 (3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी है।