स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी पटना में बढ़ती मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटनाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, सचिवालय थाना पुलिस ने मोबाइल छिनैती करने वाले चार शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए स्नैचरों में एक आरोपी गवर्नर के ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) के ड्राइवर का बेटा है। ये सभी आरोपी राजभवन के सरकारी क्वार्टर में रहते हैं।