अवैध खनन को लेकर पुलिस ने इस बर्ष किए 3028 चालान

हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा इस वर्ष भी खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में भी अवैध खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
challanilli

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों के 21 अप्रैल तक अवैध खनन के 3028 चालान किए गए हैं। पुलिस ने अवैध खनन के पिछले वर्ष से 44 प्रतिशत अधिक चालान किए हैं। पुलिस ने उपरोक्त चालानों में से 2480 चालान कम्पाउंड करके उल्लंघनकर्ताओं से एक करोड़ 73 लाख 33 हजार 245 रुपए जुर्माना वसूला किया है और शेष 548 चालान न्यायालयों को भेजे गए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा इस वर्ष भी खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में भी अवैध खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।