पुलिस ने जब्त किए 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोट

किसी तांत्रिक ने दावा किया था कि एक जिन्न उसके वश में है और वह जिन्न के जरिए मनचाहे काम करवा लेता है। इसलिए पुराने नोटों को भी नई मुद्रा में बदलवा देगा। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
note78

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में सोमवार को 47 लाख रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोट जब्त किए गए। इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान मुरैना के रहने वाले सुल्तान करोसिया के रूप में हुई है। आरोपी की मानें तो उसने पुलिस (Police) को बताया कि उसे यह नोट नोटबंदी के दौरान कचरे के ढेर में मिले थे। तभी से वह इनको छिपाकर रखा हुआ था। आरोपी ने बताया कि पुराने नोटों को वह नई करेंसी में तब्दील कराने के लिए जंगल में तांत्रिक के पास जा रहा था। फोन कॉल पर किसी तांत्रिक ने दावा किया था कि एक जिन्न उसके वश में है और वह जिन्न के जरिए मनचाहे काम करवा लेता है। इसलिए पुराने नोटों को भी नई मुद्रा में बदलवा देगा।