एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सरकार ने पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी पुलिस में 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को रिटायर किया जाएगा। इसके लिए स्क्रीनिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। यूपी में अब 50 से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी रिटायर कर दिए जाएंगे। योगी सरकार ने इस संदर्भ में बाकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी है। 30 मार्च 2023 को 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकार्ड को देखकर उन्हें अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जाएगी। पुलिस की सभी विभाग को यह आदेश भेज दिया गया है। 30 नवंबर तक सभी अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति पर फैसला लेंगे।