स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेंशन नियमों में बदलाव के ख़िलाफ़ मई दिवस पर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में 108 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। फ़्रांस (France) में इमैनुएल मैक्रों(Emmanuel Macron) की सरकार की ओर से पेंशन (pension) नियमों में बदलाव का काफ़ी विरोध हो रहा है। पिछले कई महीनों से नए पेंशन नियमों के ख़िलाफ़ लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। 1 मई को मई दिवस पर भी लोग बड़ी तादाद में पूरे फ़्रांस की सड़कों पर उतर आए थे। ज़्यादातर जगहों पर प्रदर्शन शांतिपूर्ण थे, लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बम और पटाखे फेंकने शुरू कर दिए, जिससे 108 पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदर्शन के दौरान इस तरह की हिंसा(violence) किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।