हर घर का बिगड़ा बजट, बढ़े दामों ने निचोड़ी जेब

अगर बात फलो की करे तो फलों (fruits) की कीमतों का भी यही हाल है, क्योंकि आम 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं जबकि केले (bananas) 60 रुपये प्रति दर्जन हैं। इसका सबसे बड़ा असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ता दिखाई दे रहा है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
squeezed pocket

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और जून में फैली गर्मी के कारण सब्जियों (vegetables) की कीमतों में लगभग 30 से 40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। टमाटर (tomatoes) की खुदरा कीमतें (Retail prices) कुछ राज्यों में 120 रुपये प्रति किलोग्राम और इससे भी अधिक तक पहुंच गई हैं, आलू की कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं, जबकि भिंडी और बीन्स भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गए हैं। अगर बात फलो की करे तो फलों (fruits) की कीमतों का भी यही हाल है, क्योंकि आम 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं जबकि केले (bananas) 60 रुपये प्रति दर्जन हैं। इसका सबसे बड़ा असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ता दिखाई दे रहा है।