स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जिस एयरपोर्ट पर एक साल में भी पांच हजार विमान नहीं आ पाते थे वहां मात्र 45 दिनों में ही 5,125 विमानों का आवागमन हो गया। एक दिन में अधिकतम 30 विमानों के आवागमन वाले एयरपोर्ट पर 288 विमानों का एक ही दिन में आवागमन हो गया। महीनों चार्टर न आने वाले एयरपोर्ट पर 24 फरवरी को 126 चार्टर आ गए। स्थिति यह रही कि एयरपोर्ट पर लैंड होने के लिए विमानों को स्लॉट नहीं मिल पा रहा था। यात्रियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। प्रयागराज एयरपोर्ट ने औसतन हर दूसरे दिन कोई न कोई कीर्तिमान बनाया और देश के सर्वाधिक 20 व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल हुआ। महाकुंभ की 45 दिन की अवधि में यह सब कुछ प्रयागराज एयरपोर्ट पर हुआ।