नींबू के उत्पादन से भाव में बनी हुई है तेजी

शहर के सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक अगले करीब महीनेभर और नीबू के दाम इसी तरह रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस बार नीबू का उत्पादन कम हुआ है। इस वजह से नीबू के भाव में तेजी है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
lemon price

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बीते करीब दो माह से नींबू के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नौतपों की गर्मी में नींबू के दामों में उछाल है। नीबू के दाम ज्यादा होने से लोग मन मारने को मजबूर हो रहे हैं। शहर के सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक अगले करीब महीनेभर और नीबू के दाम इसी तरह रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस बार नीबू का उत्पादन कम हुआ है। इस वजह से नीबू के भाव में तेजी है।