भाव दिखा रही सब्जियां: लाल हुआ टमाटर, थाली से दूर लहसुन

फुल गोभी 70 तो पत्ता गोभी 40 रुपए प्रति किलों तक पहुंच गई है। इसके अलावा करेला के दामों ने भी नाक में दम कर दिया है। 100 रुपए प्रति किलों तक पहुंच गया है सेमी 80, भाटा 70, अदरक 140, लहसुन 240 रुपए किलो में बिक रहा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
vegetables

Vegetable prices

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजधानी रायपुर में सब्जियों (Vegetable prices) की आवक कम हो गई है। जिसके कारण अब बाजारों में सब्जियों के दाम बढ़ (vegetables increased) गए हैं। राजधानी रायपुर के बाजारा में जहां मिर्च के दाम 100 प्रति किलों है तो धनिया और मटर 80 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं फुल गोभी 70 तो पत्ता गोभी 40 रुपए प्रति किलों तक पहुंच गई है। इसके अलावा करेला के दामों ने भी नाक में दम कर दिया है। 100 रुपए प्रति किलों तक पहुंच गया है सेमी 80, भाटा 70, अदरक 140, लहसुन 240 रुपए किलो में बिक रहा।

बता दें कि अपनी मांग को लेकर कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर जाम लगा दिया। इसका असर अब छत्तीसगढ़ के सब्जी बाजारों में देखने को मिल रहा है।