स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोकुल को दो खास तोहफे दिए हैं। पहला, उन्होंने पीतल और तांबे के बर्तन में महाकुंभ का पवित्र संगम जल भेंट किया और दूसरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोकुल को बिहार का सुपर फूड 'मखाना' भेंट किया।/anm-bengali/media/post_attachments/68d5c3a8-a08.png)