इन्वेस्टर्स समिट में देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, जानें वजह

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान समिट में थोड़ी देर से पहुंचे पर पीएम मोदी ने माफी मांगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
PM Modi apologized

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान समिट में थोड़ी देर से पहुंचे पर पीएम मोदी ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं। विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों के एग्जाम हैं। उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय क्लैश हो रहा था। उसके कारण संभावना थी कि सुरक्षा के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं और बच्चों को एग्जाम के लिए जाने में कठिनाई हो जाए, ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-15 मिनट की देरी कर दी।