स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 7-8 मार्च को दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव तथा गुजरात का दौरा करेंगे। वे 7 मार्च को सिलवासा जाएंगे तथा दोपहर करीब 2 बजे नमो अस्पताल (चरण-I) का उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 2:45 बजे वे सिलवासा में केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वे सूरत जाएंगे तथा शाम करीब 5 बजे सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। 8 मार्च को प्रधानमंत्री नवसारी जाएंगे तथा सुबह करीब 11:30 बजे लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे, जिसके बाद एक सार्वजनिक समारोह होगा, जिसमें विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।