स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजधानी लखनऊ (Lucknow) के प्राथमिक विद्यालय सिसेंडी में बुधवार को छुट्टी के बाद शिक्षक कक्षा एक की सोती हुई छात्रा को कमरे में बंद कर घर चले गए। नींद खुलने पर छात्रा खुद को कमरे में अकेला पाकर डर गई। उसके रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे। तब तक छात्रा गर्मी से बेहाल हो गई थी। ग्रामीणों ने खिड़की से उसे खाने, पीने का का सामान दिया। ग्रामीणों की सूचना पर शिक्षक ने शिक्षामित्र को स्कूल भेजकर कमरा खुलवाया। करीब एक घंटे बाद छात्रा बाहर निकली। BSA ने इस लापरवाही पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमिला अवस्थी को निलम्बित कर मुख्यालय BSA को मामले की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।